इंडिया गठबंधन: आज जारी होगा लोगो, संयोजक के नाम पर फैसला असमंजस में

By: Shilpa Fri, 01 Sept 2023 10:49:37

इंडिया गठबंधन: आज जारी होगा लोगो, संयोजक के नाम पर फैसला असमंजस में

मुम्बई। विपक्षी गठबंधन इंडिया की मुंबई में दूसरे दिन की बैठक से पहले सुबह 10:30 बजे गठबंधन का लोगो जारी किया जाएगा। इसके बाद चर्चा शुरू होगी जिसमें कई फैसले लिए जाएंगे। वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया के संयोजक के नाम पर सस्पेंस बरकरार है। यह साफ नहीं है कि आज की बैठक पर इसका फैसला होगा कि नहीं। दोपहर 2 बजे लंच का कार्यक्रम होगा और लगभग साढ़े तीन बजे गठबंधन नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की बैठक के पहले दिन कई मुद्दे तय किए गए। बैठक में उद्धव ठाकरे और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एजेंडा रखा। विपक्षी दलों की बैठक में तय किया गया कि कोआर्डिनेशन कमेटी बनाई जाएगी। मुद्दे और कार्यक्रमों को तय करने के लिए भी प्लानिंग कमेटी का गठन होगा। सोशल मीडिया और एक्शन प्लान के लिए कमेटी बनेगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि रिसर्च और डाटा कमेटी का भी गठन किया जाएगा। यही नहीं चुनावी रैलियों के लिए अलग से कमेटी बनाई जाएगी।

पहले दिन की बैठक खत्म होने के बाद गुरुवार (31 अगस्त) की शाम सभी नेताओं को डिनर पर बुलाया गया। मेहमान नवाजी उद्धव ठाकरे ने की थी। वहीं आज गठबंधन के संयोजक पर फैसला होगा या नहीं ये अभी साफ नहीं है। गठबंधन को लेकर समन्वय समिति, मीडिया टीम और आगामी साझा कार्यक्रम को लेकर विपक्षी नेता फैसला करेंगे। वहीं सबसे बड़ी बात सीट बंटवारे की फॉर्मूले पर होने है और उस पर अंतिम मुहर लगनी है।

गठबंधन के संयोजक के नाम पर सस्पेंस

मुंबई में INDIA की दूसरे दिन की बैठक से पहले गठबंधन का लोगो जारी किया जा सकता है। इसके बाद औपचारिक चर्चा शुरू होगी जिसमें लिए कई अहम फैसले लिए जाएंगे। विपक्षी गठबंधन INDIA के संयोजक के नाम पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। अभी तक इस मीटिंग में इस पर फैसला नहीं लिया गया है। माना जा रहा है कि सभी नेता विचार विमर्श करने के बाद यह तय करेंगे।

2 अक्टूबर तक घोषणा पत्र जारी करे गठबंधन : ममता बनर्जी

मुंबई में चल रही INDIA की मीटिंग में पहले दिन गुरुवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सुझाव दिया कि INDIA गठबंधन को 2 अक्टूबर तक अपना घोषणापत्र जारी करना चाहिए। इसके अलावा ममता बनर्जी ने मेजर मेनिफेस्टो की जगह बुलेट प्वाइंट बनाने के सलाह दी। वहीं, दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने सुझाव दिया कि गठबंधन को अगले महीने के अंत तक लोकसभा चुनावों के लिए पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को अंतिम रूप देना चाहिए।

पहले दिन की बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा

बैठक के पहले दिन INDIA गठबंधन ने चुनाव मोड में आने और 2024 के लोकसभा चुनावों में एनडीए से मुकाबला करने की योजनाओं को तेज करने का निर्णय किया गया है। सीट बंटवारे की रणनीति को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने के लिए इंडिया गठबंधन के नेताओं की ओर से आम सहमति बनाई जा रही है। विपक्षी दल हर सीट पर बीजेपी से मुकाबला करने के लिए संयुक्त उम्मीदवार खड़ा किया जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com